Wednesday, 2 November 2022

Wormholes



 Some interesting facts about worm holes...........

  1. A wormhole is a theoretical connection between two different points in spacetime.
  2. A wormhole is also called an Einstein-Rosen bridge or an Einstein-Rosen wormhole.
  3. A wormhole is just a theory. No evidence exists proving wormholes exist or existed in the past.
  4. You can image a wormhole as a tunnel that has two ends, both going to different points in spacetime. These points can lead to different locations, different points in time or a combination of both.
  5. Another way to imagine a wormhole is to think of an earthworm eating through a piece of cake. While one end is sticking out of the top of the cake, the other is sticking out the bottom.
  6. Researchers believe a wormhole could connect different parts of the universe that are billions of light-years away, to different points of time (time travel) or even an alternate universe.
  7. A wormhole in theory could be used to travel faster than the speed of light, allowing humans to explore the galaxy and the observable universe.
  8. A traversable wormhole in theory could be used to travel back in time, however you could not travel into the future.
  9. A wormhole in theory could be used to communicate or travel to parallel universes.
  10. The first proposed concept of a wormhole was by Hermann Weyl in 1928. He referred to his proposed idea as a one-dimensional tubes.
  11. The term wormhole was coined in 1957 by American theoretical physicist John Archibald Wheeler in a paper that was co-authored by American physicist Charles Misne.

Saturday, 7 May 2022

मां





 घुटनों पर रेंगते-रेंगते कब पैरों पर खड़ा हुआ।

तेरी ममता की छांव में न जाने कब बड़ा हुआ।।

काला टीका दूध मलाई आज भी सब कुछ वैसा है।

मैं ही हूं तेरे लिए हर जगह प्यार ये तेरा कैसा है।।

मैं रोया तू काम छोड़ कर आई मुझको गोद में उठा लिया।

झाड़ पोंछकर चूम चूमकर गीले गालों को सुखा दिया।।

कितनी भी मैं करूं शैतानी तेरे लिए मैं अच्छा हूं।

कितना भी हो जाऊं मैं बड़ा मां आज भी मैं तेरे लिए बच्चा हूं।।

Wednesday, 29 December 2021

रिश्ता




 गीत हरदम उजालों के हम गायेंगे...

  ये अंधेरे तुम्हें छू नहीं पाएंगे...

  मुस्कुराना सदा रूप का काम है...

  त्याग तो प्रेम का दूसरा नाम है...

  तुम तो आनंद लो रोशनी का प्रिये...

  ये न पूछो क्या क्या जलाना पड़ा...

  क्योंकि रिश्ता ही तुमसे है ऐसा मेरा...

  जो नहीं चाहकर भी निभाना पड़ा...

Thursday, 21 October 2021

अल्फ्रेड नोबेल






आज अल्फ्रेड नोबेल का जन्मदिन है।
--------------------------------------------
नोबेल पुरस्कार के जनक की कहानी
-----------------------------------------------
अल्फ़्रेड नोबेल डायनामाइट के आविष्कारक थे (बोफ़ोर्स कम्पनी भी अल्फ़्रेड नोबेल ने ही आरम्भ की थी)। नोबेल ने डायनामाइट बना कर खूब पैसा कमाया। इस विस्फ़ोटक ने खदानों के उत्पादन में क्रांतिकारी बढोतरी की थी। लेकिन जैसा कि अक्सर होता है... इस फूल के साथ कांटे भी थे। डायनामाइट का प्रयोग हथियारों में भी होने लगा... खुद नोबेल ने बोफ़ोर्स को एक स्टील उत्पादक कम्पनी से बदल कर एक तोप-निर्माता कम्पनी बना दिया। नोबेल के डायनामाइट ने नोबेल पर पैसा और पूरे संसार पर मौत बरसानी शुरु कर दी।

एक बार किसी ने अखबार में जानबूझ कर नोबेल की मृत्यु के बारे में लिख दिया। लोग चाहते थे कि लोगों को मारने की बजाय नोबेल खुद ही मर जाएँ। इससे दुखी होकर और अपने ऊपर से "मौत का सौदागर" का ठप्पा हटाने की कोशिश में नोबेल ने अपनी सारी सम्पदा को नोबेल पुरस्कार के लिए दान कर दिया। उन्होनें अपनी वसीयत में लिखा कि इस सम्पदा के ब्याज से ऐसे लोगों को नोबेल पुरस्कार दिए जाएँ जो मनुष्य जाति के लिए सर्वाधिक लाभदेय कार्य करे। आरम्भ में नोबेल पुरस्कार भौतिकी, रसायन शास्त्र, मेडिसिन, साहित्य और शांति के लिए दिए जाते थे। बाद में इस सूची में अर्थशास्त्र को भी शामिल कर दिया गया। प्रत्येक पुरस्कार में करीब सात करोड़ रुपए दिए जाते हैं -- संयुक्त रूप से पुरस्कृत लोगों के बीच यह राशि बराबर बाँट दी जाती है।

नोबेल ने कभी विवाह नहीं किया। उनके पास 350 से भी अधिक पेटेंट्स थे। नोबेल ने सेकेण्डरी स्कूल की शिक्षा भी प्राप्त नहीं की थी लेकिन फिर भी उन्होने स्विडिश, फ़्रेंच, रूसी, अंग्रेज़ी, जर्मन और इटालियन में महारत हासिल की थी।

नोबेल पुरस्कारों की शुरुआत 10 दिसम्बर 1901 को हुई थी। उस समय रसायन शास्त्र, भौतिक शास्त्र, चिकित्सा शास्त्र, साहित्य और विश्व शांति के लिए पहली बार ये पुरस्कार दिया गया था। इस पुरस्कार की स्थापना स्वीडन के सुप्रसिद्ध वैज्ञानिक और डायनामाइट के आविष्कारक डॉ अल्फ्रेड नोबेल द्वारा 27 नवम्बर 1895 को की गई वसीयत के आधार पर की गई थी। 10 दिसम्बर, 1896 को इटली के सेनरमो शहर में नोबेल की मृत्यु हो गई। अल्फेड की 92,00,000 डॉलर की संपत्ति विज्ञान और साहित्य में अच्छे कार्य करने वालों लोगो को दी जाती है। इसे ही नोबेल पुरस्कार के नाम से जाना जाता है।

अल्फ़्रेड नोबेल का जन्म 21 अक्टूबर 1833 में और मृत्यु 10 दिसम्बर 1896 में हुई l

Friday, 25 December 2020

The tug of gravity


 Two objects exert a force of attraction on one another known as "gravity." Sir Isaac Newton quantified the gravity between two objects when he formulated his three laws of motion. The force tugging between two bodies depends on how massive each one is and how far apart the two lie. Even as the center of the Earth is pulling you toward it (keeping you firmly lodged on the ground), your center of mass is pulling back at the Earth. But the more massive body barely feels the tug from you, while with your much smaller mass you find yourself firmly rooted thanks to that same force. Yet Newton's laws assume that gravity is an innate force of an object that can act over a distance.


Albert Einstein, in his theory of special relativity, determined that the laws of physics are the same for all non-accelerating observers, and he showed that the speed of light within a vacuum is the same no matter the speed at which an observer travels. As a result, he found that space and time were interwoven into a single continuum known as space-time. Events that occur at the same time for one observer could occur at different times for another.


As he worked out the equations for his general theory of relativity, Einstein realized that massive objects caused a distortion in space-time. Imagine setting a large body in the center of a trampoline. The body would press down into the fabric, causing it to dimple. A marble rolled around the edge would spiral inward toward the body, pulled in much the same way that the gravity of a planet pulls at rocks in space. 

Friday, 11 December 2020

Does the Earth really revolve around the sun?


 For the past few centuries it was thought to have been common knowledge that the Earth has revolved around the sun. However, when one looks at the physics closely, it turns out that the Earth does not revolve around the sun, but that it instead revolves around a common center of mass. Not only does the Earth revolve around this common center of mass, but also all of the other planets and even the sun! It just goes to show how a little knowledge of physics can upend one’s worldview.

Sunday, 27 January 2019

पूनम


विज्ञ है पर जिंदगी को कम समझता है
मैं विवश हूँ वो मुझे निर्मम समझता है
है अमावस यहाँ हर कामना खुद में
चित्त का विभ्रम उसे पूनम समझता है

Tuesday, 13 June 2017

तन्हाई



यूँ तो मैंने महफ़िल महफ़िल आधी उम्र बिताई है,
पर जो पल भरपूर जिए हैं वो मेरी तन्हाई है।
दिल का शीशा तोडा जिसने उसको ये मालूम नहीं,
हर टुकड़े में एक मुकम्मल उसकी याद समाई है।।

Saturday, 28 January 2017

इंतज़ार


न उससे कोई रिश्ता न मिलने की आरजू फिर भी उससे प्यार है
जनता हु हम न मिल सकेंगे कभी फिर भी मिलने को दिल बेकरार है
थककर एक दिन वो लिपट जायेगा यु ही मुझसे आकर
मुझे तो बस उसी दिन का मुद्दतों से इंतज़ार है।

Saturday, 7 May 2016

Mother's Day


जिंदगी की सिर्फ इस ख्वाहिश से मिला देना 
मेरे मौला
ममता के आँचल के छाँव में एक बार सुला देना मेरे मौला 
भूल जाऊँ मैं सबको उस आँचल की ममता में
चाहे सुला कर तू भी मुझे भुला देना मेरे मौला 
पाना नहीं चाहता हजारों रियासतों का सुख
माँ के चेहरे पर हंसी आ जाये वो फूल खिला देना मेरे मौला 
माँ के होठों की ख़ुशी के खातिर मुझे फिर से बच्चा बना देना मेरे मौला

KELT-9B An exoplanet or a wonderful of universe

 मिलिए KELT-9b से, जो अब तक हमारे द्वारा खोजा गया सबसे गर्म एक्सोप्लैनेट  है। इसके दिन के समय 4,000°C से अधिक, कुछ सितारों की तुलना में अधिक...