जिंदगी की सिर्फ इस ख्वाहिश से मिला देना मेरे मौला
ममता के आँचल के छाँव में एक बार सुला देना मेरे मौला
भूल जाऊँ मैं सबको उस आँचल की ममता में
चाहे सुला कर तू भी मुझे भुला देना मेरे मौला
पाना नहीं चाहता हजारों रियासतों का सुख
माँ के चेहरे पर हंसी आ जाये वो फूल खिला देना मेरे मौला
माँ के होठों की ख़ुशी के खातिर मुझे फिर से बच्चा बना देना मेरे मौला